Driving licence online apply जानिए! हिन्दी में (2025) गाइड

ड्राइविंग लाइसेंस की। इमेज driving licence क्या हैं

Driving licence क्या है?

Driving licence! Driving licence एक कार्ड होता हैं अगर आपको सड़क पर सुरक्षित चलना है वो भी वाहन🚳 से दो पहिया हो या चार पहिया । आपके पास driving licence होना जरूरी होता हैं ड्राइविंग लाइसेंस अगर आपके पास हो तो आप किसी के डर के वाहन चाल सकते है वो भी किसी परेशानी के।

अगर आपको कही भी जाना हो स्कूल,अस्पताल,या मार्केट हो तो आप बिना वाहन के नहीं ज़ा सकते। आप डरते हो कि आपको कोई पुलिस कर्मचारी रोक न ले। तो आप हर बार किसी के डरे बिना जाना चाहते हो तो आपके पास driving licence होना जरूरी है जिसे आपको कोई दिक्कत न हो । licence दो तरीके का होता हैं (LL) Learner Licence / (DL) driving licence

चलिए जानते है Learner Licence/driving licence online apply कैसे करे! 👉

ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप हिन्दी में वो भी आसान भाषा मे।

Parivahan Sewa | Sarathi Parivahan website से Learner Licence और Driving Licence ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका!

भारत सरकार ने अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। जिससे आप घर बैठे आवेदन कर सकते हो ।Parivahan.gov.in वेबसाइट से लाइसेंस (LL) और ड्राइविंग लाइसेंस (DL) दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 🪜

⚠️नोट :⁠-⁠[ अगर आपको परमानेंट lichans बनवाना है तो पहले (LL)Learner Licence बनवाना होगा फिर (DL) driving licence मिलेगा

Parivahan / Sarathi website से — Learner Licence (LL) और Driving Licence (DL) online apply । Step-by-Step

Part A — Learner Licence (LL) के लिए ऑनलाइन आवेदन

🪜step : 1

सबसे पहले Google / Chrome/Browser पर वेबसाइट सर्च करें 👇https://parivahan.gov.in

Driving licence online apply step by step process in Hindi"

1.2- वेबसाइट खोलें: https://parivahan.gov.in

(Driving Licence Related Services) चुने→

फिर अपना State चुनें। जो भी आपका state हो

  • ज़रूरी दस्तावेज़/important ducoment
  • (स्कैन/फोटो तैयार रखें): पहचान प्रमाण (Aadhaar/Passport/Voter ID), पता प्रमाण (Aadhaar/बिल/राशन), जन्म प्रमाण (शिक्षा प्रमाण/जन्मप्रमाण पत्र), पासपोर्ट-साइज फोटो, सिग्नेचर।
  • (राज्य के अनुसार अलग-हो सकता है)।

Step 2 — एप्लीकेशन फॉर्म भरना (Form for Learner’s Licence)

  • फॉर्म में नाम, पिता/माता का नाम, जन्मतिथि, पते की जानकारी, शिक्षा, और जिस प्रकार के वाहन का लाइसेंस चाहिए वह चुनें (Motorcycle, Light Motor Vehicle आदि)।अगर Aadhaar उपलब्ध है तो Aadhaar verification के जरिए OTP वेरिफिकेशन कर लें — इससे प्रोसेस तेज़ होता है।

Step 3 — दस्तावेज़/डॉक्यूमेंट अपलोड/अटैच/फॉर्म भरना!

  • पोर्टल पर मांगे गए ID/Address/Age प्रमाण और फोटो/सिग्नेचर अपलोड करें। फाइल फॉर्मैट और साइज पोर्टल पर दिए होते हैं—वहीं चेक करें।
  • पोर्टल पर जानकारी सही दे

Step 4 — फीस भुगतान और सबमिट ऑनलाइन पेमेंट करें ।

  • (UPI/Netbanking/Card)। सफल पेमेंट के बाद आपका Application Number / Receipt आ जाएगा — इसे सेव कर लें।

Step 5 — Slot Booking / Test का चुनाव

  • कई राज्यों में Learner Licence के लिए Computer Based Test (CBT) होता है — स्लॉट बुक करें (RTO/online). कुछ राज्यों में ऑनलाइन CBT घर से भी देने की सुविधा होती है; पहले अपने राज्य के पेज पर देख लें।

Step 6 — टेस्ट दें (CBT / Online test)

  • टेस्ट में आमतौर पर ट्रैफिक नियम, रोड साइन और बेसिक ड्राइविंग नॉलेज के सवाल होते हैं। स्लॉट वाले दिन परीक्षा दें। सफल होने पर LL जारी किया जाएगा — आप इसे डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं।

Step 7 — LL मिलने के बादLL मिलने के बाद अपनी कॉपी सेव रखें।

  • Permanent DL के लिए न्यूनतम अवधि (जैसे 30 दिन) पूरे होने के बाद आप DL के लिए आवेदन कर सकते हैं — राज्य के नियम देखें।
  • (LL) जारी होने पर इसे डाउनलोड/प्रिंट करके सुरक्षित रखें इसका उपयोग करने ही आप अपना permanent (DL) बनवा सकते हो

Part B — Permanent Driving Licence (DL) के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • ⚠️नोट:
  • Permanent (DL) driving licence के लिए आप तब आवेदन कर सकते हो जब आपका (LL) Learner Licence बन जाए या 6 माह के बाद

Step 1 —

Driving licence online apply step by step process in Hindi"
Driving licence online apply step by step process in Hindi"
  • फिर से बहीवो
  • Sarathi → New Driving Licence खोलेंParivahan/Sarathi → Select State → Driving Licence → Apply Online → New Driving Licence। यहाँ Learner Licence नंबर/डेट डालकर आगे बढ़ें।

Step 2 — आवेदक जानकारी और डॉक्यूमेंट्स लगाना

  • अपना LL नंबर, पहचान एवं पता के प्रमाण, जन्म प्रमाण और आवश्यकतानुसार मेडिकल सर्टिफिकेट (Form-1A) अपलोड करें — यदि आपकी उम्र या वाहन श्रेणी के कारण मेडिकल चाहिए तो उसे जोड़े।

Step 3 — फीस जमा करें और स्लॉट बुक करें (Driving Test)

  • ऑनलाइन फीस पे करें और नज़दीकी RTO/टेस्ट सेंटर के लिए ड्राइविंग टेस्ट का स्लॉट चुने। पेमेंट और स्लॉट की रसीद संभालकर रखें।

Step 4 — RTO पर टेस्ट/Practical टेस्ट दें

  • टेस्ट वाले दिन RTO पर निर्धारित समय पर जाएँ। निरीक्षक आपकी ड्राइविंग स्किल, वाहन कंट्रोल, पार्किंग/घुमाव आदि देखते हैं। पास होने पर DL की प्रक्रिया आगे बढ़ जाती है।

Step 5 — (DL) driving licence जारी हुआ या नहीं स्टेटस चेक करें

Driving licence online apply step by step process in Hindi"
  • अपनी राज्य (State) चुनें — (ऊपर या मेनू में राज्य चुनने का विकल्प होगा)।
  • मेनू में “Application Status” या “Driving Licence Related Services” → “Application Status / Know Your Driving Licence” ऑप्शन चुनें। (कुछ राज्यों में यह “Informational Services → Know Your Licence Details” भी हो सकता है)।
  • जो पेज खुलेगा उसमें निम्न जानकारी भरें:
  • Application Number (या अगर आपके पास Licence No है तो Driving Licence No),
  • Date of Birth (DOB),
  • स्क्रीन पर दिख रहा captcha / verification code।
  • Submit / Check Status पर क्लिक करें। स्क्रीन पर आपका वर्तमान status दिख जाएगा — जैसे “Issued”, “Approved”, “Pending”, “Under Verification”, या अन्य नोट्स।
  • टेस्ट पास होने के बाद DL को जारी कर दिया जाता है; कई राज्यों में यह Smart Card के रूप में आपकी पोस्ट ऑफिस में पोस्ट कर दिया जाता है। आप Parivahan पोर्टल पर Application Status से ट्रैक कर सकते हैं। जिससे आपको आपके DL कि जानकारी मिल जाएगी!

⚠️नोट:-

  • फॉर्म भरते समय Mobile नंबर और Email 🆔 सही दें
  • आप OTP के बिना आगे नहीं बढ़ सकते आपके पास मोबाइल होना चाहिए।
  • फोटो/सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट पहले से ready करके रखें
  • वेबसाइट पर अपलोड करते समय समय बचेगा।
  • अगर (CBT) Computer Based Test घर से दे सकते हैं लेकिन आपके पास कैमरा और माइक्रोफोन हो , रूम में कोई और न हो और इंटरनेट स्टेबल हो।
  • टेस्ट में फेल होने पर आप अगली available slot पर दोबारा प्रयास कर सकते हैं —
  • RTO के नियम अनुसार री-एटेम्प्ट की सुविधा रहती है।

सामान्य गलतियाँ(Common Errors )और उनके समाधान

  • OTP नहीं आ रहा → मोबाइल नंबर सही है या नहीं चेक करें; SMS/डिवाइस ब्लॉकिंग बंद है तो उसे चालू करे । फिर SMS देखें
  • Aadhaar mismatch → Parivahan में Aadhaar और आपके डॉक्यूमेंट में नाम/जन्मतिथि मिलान करें; आवश्यकता पड़ने पर UIDAI/RTO से सलाह लें। और डॉक्यूमेंट सही करबाए
  • फाइल अपलोड error → अगर फाइल अपलोड नहीं हो रही तो अपनी जानकारी फिर से चेक करें। कुछ गलत जानकारी तो नहीं डली। या फिर अपना इंटरनेट चेक करें! इंटरनेट स्लो तो नहीं है या फिर कुछ समय बाद कोशिश करें!

Share post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *