AI TOOLS से पैसे कमाना हुआ आसान | 2025 की बेस्ट गाइड !

AI TOOLS KA USE KARKE PAISE KAISE KAMAYE | 2025 की बेस्ट गाइड

📢परिचय

क्या आप भी सोचते हैं कि बिना किसी टेक्निकल स्किल के घर बैठे पैसे कैसे कमाए जाएँ ? हां तो यह संभव है “AI TOOLS का इस्तेमाल करके आज आप भी हमारी तरह घर बैठे कमाई कर सकते हैं। इस लेख में जानिए AI TOOLS क्या है और AI TOOLS KA USE KARKE PAISE KAISE KAMAYE — STEP-BY-STEP। आज के समय में अगर आपके पास कोई स्किल नहीं है तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है

ARTIFICIAL INTELLIGENCE (AI) अब इसके टूल्स ने हमारे लिए कमाई के कई नए रास्ते खोल दिए है। इसकी मदद से हम अब घर बैठे पैसे कमा सकते है। 2025 में ऐसे कई AI TOOLS हैं जिनसे हम बिना कोडिंग या डिजाइन सीखे कंटेंट राइटिंग, लोगो डिजाइन, वीडियो एडिटिंग और सोशल मीडिया पोस्ट बना सकते हैं और इसकी मदद से हम महीने के ₹20,000 से ₹50,000 तक काम सकते है तो बिना कीमती वक्त बर्बाद किया मेन टॉपिक पर आते है |

AI Tools क्या होते हैं?

AI TOOLS ऐसे डिजिटल टूल्स एवम बेहतरीन सॉफ्टवेयर होते हैं जो हमारी तरह बल्कि हमसे भी तेज सोच और समझ सकते हैं यह AI TOOLS कुछ बेहतरीन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाया गया है जैसे MACHINE LEARNING, DEEP LEARNING, NLP और COMPUTER VISION और कुछ PYTHON , R LANGUAGE , JAVASCRIPT, C++ बेहतरीन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग करके ।

AI Tools कैसे काम करते हैं ?

AI TOOLS हमारी तरह सोचने और निर्णय लेने के लिए एल्गोरिथम और डेटा का उपयोग करते हैं जब AI TOOLS को बनाया गया था जब उस पर डेटा स्टोर किया गया था यह वही एडवांस डेटा है जिसकी मदद से AI TOOLS हमारी तरह सोचने और निर्णय ले पता है और इन AI TOOLS KA USE KARKE PAISE KAISE KAMAYE यही हम आगे आर्टिकल में जानने वाले है तो शुरुआत करते AI के एक बेहतरीन टूल CHATGPT साथ

ChatGPT – से कंटेंट लिखकर पैसे कमाएँ

CHATGPT से कंटेंट राइटिंग करके कमाई करें, आपको लिखना अच्छा लगता है और आप सोच रहे हैं किसी को आर्टिकल लिखकर दिया जाए और उससे कुछ पैसे मिल जाए! पर आपको आर्टिकल लिखना नहीं आता है तो चिंता कि कोई बात नहीं। CHATGPT एक ऐसा AI Tool है जो आपको आर्टिकल लिखते हुए बहुत मदद करेगा जिससे आप जानकारी और आइडिया ले सकते हो और एक बेहतरीन आर्टिकल लिख सकते हो ।

🔹 जानिए ये AI TOOLS कैसे काम करता है:

हम बस कोई एक सवाल या कोई टॉपिक लिखते हैं, या, लिख सकते हैं लेकिन यह एक ऐसा AI TOOLS है जो पूरा कंटेंट खुद लिख देता है। वो भी आसानी से और कम टाइम में।

उदाहरण:— अगर हम AI TOOLS से पूछते है –What is AI ? तो वो इसका उत्तर दे सकता है –AI stands for Artificial Intelligence.It is a technology that allows computers and machines to think, learn, and make decisions like humans.

Ai क्या है स्क्रिनसॉट इमेज

🔹 AI TOOLS से पैसे कैसे कमाएँ जा सकते है: जानिए

FREELANCING WEBSITE पर CONTENT WRITER बनकर काम करना अगर आप सोच रहे हैं घर बैठे कमाई करना तो यह सबसे बेहतरीन रास्ता है। और सबसे आसान। FIVERR, UPWORK, FREELANCER जैसे APPLICATION वेबसाइट्स पर बहुत से लोग कंटेंट राइटर ढूँढते हैं।

CHATGPT पर कंटेंट कैसे बनाएं

  1. सबसे पहले CHATGPT डाउनलोड करें- CHATGPT आप प्लेस्टोर या किसी अन्य ऑनलाइन एप्लिकेशन से कर सकते हैं।
  2. CHATGPT डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें फिर उस पर अपनी गूगल जीमेल आईडी डालकर लॉगिंग करें। या मोबाइल नंबर द्वारा भी किया जा सकता है।
  3. फिर आप CHATGPT से मदद ले सकते हैं कंटेंट लिखवाने में। आपको CHATGPT में एकाउंट बनने के बाद एक ऑप्शन मिलेगा नीचे सर्च बॉक्स (ASK ANYTHING) ।
  4. फिर आप CHATGPT के सर्च बॉक्स में लिखो कि (मुझे एक कंटेंट लिख कर दो डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित) जितने शब्द (छोटा (50–100 शब्द), मध्यम (200–300 शब्द) या लंबा (500+ शब्द))में लिखवाना चाहते हैं और जैसा चाहिए वैसा (प्रोफेशनल, प्रेरणादायक, मज़ेदार, इमोशनल या फ्रेंडली टाइप ) वैसा लिखकर मिल जएगा।
  5. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे फोटो देख सकते हो 👇
ChatGPT में अकाउंट बनाते हुए इमेज अकाउंट बनाते हुए स्क्रीनशॉट इमेज

कंटेंट तैयार होने के बाद कंटेंट कहा बेचे जिससे पैसा मिले। आप के द्वारा बनाया गया कंटेंट FIVERR ऐप पर क्लाइंट से CONTENT करकर उन्हें बेंच सकते है।

FIVERR पर अकाउंट कैसे बनाए

1.FIVERR, UPWORK, FREELANCER जैसी वेबसाइट्स/एप्लिकेशन पर अपना अकाउंट बनाओ। ये एप्लिकेशन आपको क्रोम या फिर PLAYSTOR पर मिल जायेगे।फिर SIGN UP करे आपको

ऑप्शन मिलेगे ( CONTINUE WITH GOOGLE,CONTINUE WITH EMAIL,या FACEBOOK ) आपके पास जो है उससे SIGN UP करे: जैसे इमेज में दिखाया गया है।

2.अपनी प्रोफाइल( ABOUT ) में लिखो कि आप एक “ बेहतर AI CONTENT WRITER हैं । जैसा ईमेज में आपको दिखाया गया है 👇 ।

FIVERR ME ACCOUNT OPEN

3. फिर क्लाइंट आपको इन एप्लीकेशन पर सर्च करेंगे। अगर क्लाइंट को आपसे कोई आर्टिकल लिखवाना है तो वो आपसे कॉन्टेक्ट करेंगे जीमेल 🆔 के द्वारा या फिर आप खुद उनको कॉन्टेक्ट कर सकते हो ( अगर क्लाइंट आपको कॉन्टेक्ट करेगा तो यह मैसेज आपके जीमेल ऐप में दिखेगा)

4.फिर आप क्लाइंट से टॉपिक लो → CHATGPT में डालो → कंटेंट लिखवाओ/जैसा क्लाइंट को चाहिए→ फिर कंटेंट को थोड़ा एडिट करो जिससे कॉन्टेंट और भी बेहतर बनेगा → क्लाइंट को भेज दो। जीमेल के अनुसार ।

कमाई का उदाहरण:
एक ब्लॉग पोस्ट लिखने के ₹500–₹1500 तक या अपने हिसाब से तय करो। अगर आप हफ्ते में 10 ब्लॉग भी लिखते हैं, तो महीने में आपको ₹20,000–₹40,000 तक की कमाई पक्की है।💲

CANVA से लोगो / इमेज बनाकर पैसे कमाएँ

CANVA एप्लीकेशन पर लोगों और इमेज डिजाइन करके पैसा कमाए अगर आप LOGO और IMAGE डिजाइन करना चाहते हैं या फिर सीखना चाहते हैं तो CANVA की मदद ले सकते हैं। यह एप्लिकेशन आपको LOGO और IMAGE हो या रील एडिटिंग करना क्यों ना हो ये बहुत अच्छे से और सरल तरीके से कर देता है और कम टाइम में।

इसकी मदद से आपLOGO IMAGE , POST, REELS , INSTAGRAM, FACEBOOK , YOUTUBE STORY और बहुत सी चीजें एडिटिंग/डिजाइन कर सकते हैं 👇

AI TOOLS CANVA  Design स्क्रीनशॉटस्क्रीनशॉट

चलिए जानते हैं कैसे :

  1. सबसे पहले CANVA एप्लीकेशन डाउनलोड करें – ये आप प्लेस्टोर से कर सकते हैं या फिर किसी ऑनलाइन एप्लिकेशन से।
  2. फिर लॉगिंग ( CONTINUE TO SIGN UP FOR FREE ) करने का ऑप्शन दिखाई देगा। (CONTINUE WITH GOOGLE, या CONTINUE WITH EMAIL,) दो ऑप्शन दिखाई देंगे।आपके पास जो है आप उस ऑप्शन से SING UP कर सकते है।
  3. फिर आपको LOGO , IMAGE के ऑप्शन दिखाई देंगे और इसके साथ-साथ और बहुत से ऑप्शन। जैसा ऊपर इमेज में दिखाया गया है।
  4. LOGO EDIT करने के लिए जब आप LOGO के ICON पर क्लिक करते हैं तो वहां बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे (TEMPLATES , STYLES , ELEMENTS , GALLERY ,TEXT , TOOLS , PROJECTS, UPLOADS) और भी बहुत कुछ।
  5. जिनकी मदद से LOGO डिजाइन करने में बहुत मदद मिल जाती है।
  6. IMAGE EDIT करने के लिए जब आप इमेज के ICON पर क्लिक करते हैं तो वहां बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे(CAMERA ROLL ,UPLOADS , PIXEL ERASER ,CROP ,EFFECTS , FILTERS ) जिनकी मदद से इमेज डिजाइन करने में बहुत मदद मिल जाती है।

और अच्छे से समझने के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।

LOGO के लिए 👇

IMAGE के लिए 👇

*अब बात आती है पैसे की*CANVA एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाएं :

सबसे पहले FIVERR, UPWORK, FREELANCER जैसे APPLICATION पर अकाउंट बनाएं।

इन एप्लीकेशंस पर अकाउंट बनाने का तरीका 👉

  1. FIVERR, UPWORK, FREELANCER जैसी वेबसाइट्स/एप्लिकेशन पर अपना अकाउंट बनाओ। ये एप्लिकेशन आपको क्रोम या फिर PLAYSTOR पर मिल जायेगे। फिर SIGN IN करे आपको ऑप्शन मिलेगे (CONTINUE WITH GOOGLE, या CONTINUE WITH EMAIL ) आपके पास जो है उससे SIGN IN करे: जैसे इमेज में दिखाया गया है।
  2. अपनी प्रोफाइल(ABOUT) में लिखो कि आप एक “ बेहतर IMAGE , LOGO EDITOR हैं। जैसा ईमेज में आपको दिखाया गया है ।
  3. फिर क्लाइंट आपको इन एप्लीकेशंस पर सर्च करेंगे। अगर क्लाइंट को आपसे कोई IMAGE या LOGO, EDIT करवाना है तो वो आपसे कॉन्टेक्ट करेंगे जीमेल 🆔 के द्वारा ( आपको यह मैसेज आपके जीमेल ऐप में दिखेगा)
  4. फिर आप क्लाइंट से उसकी जानकारी लेने करने के बाद > CANVA एप्लीकेशन कि मदद से इमेज,लोगो एडिट/डिजाइन कर सकते हैं।

EXAMPLE: अगर क्लाइंट बोलते है कि मुझे LOGO ,इमेज एडिट करबना है तो आप क्लाइंट को उसका काम कर के दे सकते है।

कमाई का उदाहरण: एक फोटो एडिट करने का ₹200 / ₹300 तक LOGO का ₹500 / ₹1000 तक इस तरह आपकी महीने की कमाई- ₹20,000/ ₹30,000 तक हो सकती है 🤤

SIMPLIFIED AI TOOLS से सोशल मीडिया पोस्ट बनाकर पैसे कमाएँ

AI TOOLS से सोशल मीडिया पोस्ट बनाकर पैसा कमाए। आजकल ऐसे AI TOOLS आ गए हैं जिनकी मदद से हम सोशल मीडिया पोस्ट बना सकते हैं और डिजाइन कर सकते हैं जिसमें से एक AI TOOLSSIMPLIFIED AI TOOLS है।

SIMPLIFIED AI TOOLS कैसे काम करते हैं

इसमें हमारा काम रहता है —दूसरे लोगों, कंपनियों या ब्रांड्स के लिए सोशल मीडिया पोस्ट डिजाइन करना और कैप्शन लिखना । ये पोस्ट (INSTAGRAM, FACEBOOK, YOUTUBE, TWITTER या LINKEDIN) पर इस्तेमाल की जाती हैं।

EXAMPLE: हमें बस “TOPIC डालना होता है, जैसे – DIWALI OFFER , के लिए मुझे एक सोशल मीडिया पोस्ट बना कर दो। फिर > AI खुद से CAPTION, HASHTAG और DESIGN बनाकर देता है।👇 जैसे

🎇 DIWALI DHAMAKA OFFER! 🎇

✨ इस दिवाली अपनी खुशियों को दुगना करें! लेकर आए हैं आपके लिए विशेष Diwali Offer 💥
🎊 Limited Time Deal — जल्दी करें, ऑफर जल्द खत्म होने वाला है!

🎁 Up to 60% OFF on all products

🪔 Hurry! Offer valid for a limited time only.

🛒 Grab Offer Now

💫 “इस दिवाली, शॉपिंग ही नहीं — सेविंग भी होगी!” 💫

Hashtags:
Newerathupdate.com की तरफ़ से बहुत बहुत शुभकामनाए हैप्पी दीपावली 💫

चलिए विस्तार से समझते हैं:सोशल मीडिया पोस्ट कैसे बनाएं >

🪜 STEP 1 : वेबसाइट खोलें और अकाउंट बनाएं

  1. अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल या क्रोम पर यह वेबसाइट 🔗 HTTPS://SIMPLIFIED.COM खोलो।
  2. आपको दिखाई देगा “SIGN UP FREE”उस पर क्लिक करो।
  3. अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे (CONTINUE WITH GOOGLE,CONTINUE WITH EMAIL), GOOGLE या EMAIL से लॉगिन कर सकते हो।
    👉 सुझाव: GOOGLE अकाउंट से लॉगिन करना आसान रहता है।
simplified ऐप का उपयोग कैसे करें।

🪜 STEP 2: DASHBOARD पर पहुंचने के बाद।

लॉगिन करने के बाद आपको SIMPLIFIED का डैशबोर्ड दिखेगा जिसमें चार मुख्य सेक्शन होते हैं:

AI WRITER (ब्लॉग, कैप्शन, आर्टिकल के लिए)

AI DESIGN EDITOR (पोस्ट डिजाइन करने के लिए)

VIDEO EDITOR (वीडियो एडिट करने के लिए)

SOCIAL MEDIA PLANNER ( सोसल मीडिया पोस्ट और वीडियो एडिट के लिए)

👉 सोशल मीडिया पोस्ट बनाने के लिए “AI DESIGN EDITOR या SOCIAL MEDIA POST GENERATORचुनो। ये बेहतर होते हैं।


🪜 STEP 3: SOCIAL MEDIA POST TEMPLATE चुनो

  1. सर्च बार में लिखो INSTAGRAM POST FACEBOOK POST YOUTUBE THUMBNAIL या SOCIAL MEDIA POST
  2. जो टेम्पलेट पसंद आए उसे सेलेक्ट करो।
  3. यह Canva जैसी एडिटिंग स्क्रीन खोलेगा जिसमें तुम Text, Image, और Icons बदल सकते हो।

🪜 STEP 4: AI से पोस्ट बनवाओ (AUTO-GENERATE POST)

  1. बाईं ओर या ऊपर की तरफ “AI Assistant” या “GENERATE WITH AI” ऑप्शन दिखेगा।
  2. यहाँ टाइप करो —

“मुझे DIWALI OFFER के लिए एक आकर्षक सोशल मीडिया पोस्ट बनाओ, जिसमें ‘50% डिस्काउंट’ लिखा हो और रंगीन डिजाइन हो।”

  1. SIMPLIFIED कुछ सेकंड में TEXT + DESIGN दोनों बना देगा।

🪜 STEP 5: CUSTOMIZE करो ( अपने हिसाब से कस्टमाइज करें) जैसा क्लाइंट को चाहिए।

TEXT बदलो: जैसे अपने ब्रांड का नाम डालो।

COLOR THEME: अपने ब्रांड या फेस्टिव थीम के अनुसार चुनो।

LOGO : अपना लोगो अपलोड कर सकते हो और कोने में लगाओ।या आपको ठीक लगे।

FONT STYLE: SIMPLE या BOLD FONT चुनो ताकि प्रोफेशनल लगे।


🪜 STEP 6: DOWNLOAD या SHARE करो

  1. जब डिजाइन(सोशल मीडिया पोस्ट)तैयार हो जाए, ऊपर दाईं ओर “DOWNLOAD” पर क्लिक करो।
  2. FORMAT चुनो — JPG, PNG या PDF
  3. अब आपकी पोस्ट तैयार है।

🔹 अब सोशल मीडिया पोस्ट रेडी तो हो गया। लेकिन पैसा कैसे आएगा चलिए जानते हैं (इस Al TOOLS से पैसे कैसे कमाएँ):

आपको क्लाइंट कही खोजने की जरूरत नहीं है आप इन वेबसाइट्स पर अपने क्लाइंट्स खोज सकते हैं 👇

1.FIVERR.COM

2.UPWORK.COM

3.FREELANCER.COM

4.INSTAGRAM पर DIRECT MESSAGES करके या FACEBOOK GROUPS बनाकर।

👉UPWORK COM , FIVERR COM, FREELANCER COM , INSTAGRAM, FACEBOOK, YOUTUBE आदि

चलिए जानते हैं कैसे

इन एप्लीकेशंस/वेबसाइट पर हमको क्लाइंट आसानी से मिल जाते हैं

1.हमें बस इन एप्लीकेशंस,वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा । आप इन एप्लीकेशंस को प्ले स्टोर या किसी ऑनलाइन एप्लीकेशन से डउनलोड कर सकते हैं जैसे- GOOGLE,CROME । आदि

2. फिर SIGN UP करे : (CONTINUE WITH GOOGLE,CONTINUE WITH EMAIL,FACEBOOK) जो आपके पास है आप उससे SIGN UP करे;>फिर अपनी प्रोफाइल एडिट करना है और अपनी (ABUOT) जानकारी में लिखना है

3. की आप एक (सोशल मीडिया पोस्ट, एडिटिंग का काम करते है। जैसा ईमेज में दिखाया गया है।

4. फिर अगर किसी को सोशल मीडिया पोस्ट एडिट या बनबना है तो वो आपसे कॉन्टेक्ट करेंगे। जीमेल 🆔 के जरिए।

Fiverr app account open

*ये इमेज सिर्फ समझने के लिए है*

कमाई का उदाहरण: एक सोशल मीडिया पोस्ट डिजाइन करने का आप ₹1000 / ₹1500 तक ले सकते हैं

उम्मीद है अब आपको समझ आ गया होगा कि AI TOOLS KA USE KARKE PAISE KAISE KAMAYE और आने वाले समय में ये आपकी ऑनलाइन इनकम बढ़ाने में कैसे मदद कर सकते हैं।


🚫 इन AI TOOLS का उपयोग आप अपने काम और पैसा कमाने के लिए करें ना कि किसी गलत उपयोग के लिए 🚫
अगर आपको इन AI TOOLS की मदद से कुछ लाभ हुआ हो तो या ये टूल्स आपके कुछ काम में आए है इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है 💬
और हां अगर आप WEBSAITE से कमाई करना चाहते हैं, तो ये हमारी यह गाइड पढ़ें इस गाइड में हमने बताया है की WEBSAITE कैसे बनाएं और इससे पैसे कैसे 👉 मोबाइल से वेबसाइट बनाएं

धन्यवाद 💫

ये हमारी कुछ पोस्ट्स है जिन्हें आप पढ़ सकते हो 🫡

Share post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *