आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करें घर बैठे | ऑनलाइन 2025 में

आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करें घर बैठे | ऑनलाइन 2025 में

आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक कैसे करें मोबाइल से (2025 गाइड).

आज हम जानेंगे आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक कैसे करें मोबाइल से (2025 गाइड) .

Aadhar और पैन कार्ड लिंक कैसे करें मोबाइल से (2025 गाइड)

आज के समय में आधार कार्ड और पैन कार्ड

दोनों ही हमारी ज़िंदगी का बेहद जरूरी हिस्सा बन चुके हैं।
👉 पैन कार्ड (PAN) आपकी और हमारी आर्थिक पहचान है, जिसका इस्तेमाल बैंकिंग, टैक्स और जैसे लेन-देन में होता है।


👉 आधार कार्ड (Aadhar) भी आपकी और हमारी व्यक्तिगत पहचान है, जिसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर और बायोमैट्रिक जानकारी दर्ज होती है। और यह हमारी भारतीय नागरिक होने की पहचान है


भारत सरकार ने इन दोनों को आपस में जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। यानी अगर आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक नहीं है, तो आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो सकता है। इससे आपके लिए बैंकिंग से लेकर ITR फॉर्म भरने तक कई काम रुक सकते हैं।


ITR का मतलब

ITR एक फॉर्म है जिसे हर साल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में भरना होता है ITR फॉर्म में आप अपने साल भर की कमाई ,आपके द्वारा साल में किए गए खर्च और आपके द्वारा भरे गए टैक्स की जानकारी देते हो ITR फॉर्म उन लोगों द्वारा भरा जाता है जिनकी कमाई इनकम टैक्स योग्य सीमा से अधिक होती हो

ITR फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से भरा जा सकता है

इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे कि:Aadhar और पैन कार्ड लिंक कैसे करें मोबाइल से (2025 गाइड)

आधार और पैन कार्ड लिंक करवाने के फायदे

आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करवाने के फायदे

1️⃣ ITR यानी (इनकम टैक्स रिटर्न )फार्म आसानी से भर सकते हैं

अगर पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक है तो आपको ITR फॉर्म भरने में कोई दिक्कत नहीं होगीपैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक होता है तो पैन कार्ड को वैलिड माना जाता हैपैन कार्ड से रिलेटेड जो भी eky-c होती है वह आसानी से हो जाती है



2️⃣ पैसे की ट्रांजैक्शन को ट्रैक कर सकते है

पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक होंगे तो शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड आदि में जो लेनदेन होगा उसे ट्रैक करना आसान होगा ट्रैक कर सकेंगे तो फर्जी ट्रांजैक्शन पर रोक लगाई जाएगी जिससे आपका पैसा सुरक्षित रहेगा


3️⃣ तेज रिफंड प्रोसेस में फायदा

“अगर आपने ITR भरा है और आपको टैक्स का रिफंड मिलना है, तो पैन और आधार कार्ड लिंक होने पर यह रिफंड जल्दी आपके बैंक खाते में आ जाता है।”रिफंड 👉 जब आप टैक्स भरते हैं पूरा साल भर का तब जब आपके द्वारा भरा गया टैक्स असली टैक्स देनदारी से ज्यादा निकल जाता है,तो सरकार वह ज्यादा दिया हुआ पैसा वापस कर देती है।

इसी को टैक्स रिफंड कहते हैं जो आपके सीधे बैंक में आता है।



आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करना क्यों ज़रूरी है?



1️⃣( ITR ) इनकम टैक्स रिटर्न फार्म के लिए जरूरी
अगर आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक है तो आप आसानी से ITRफार्म भर सकते है

2️⃣. डुप्लीकेट पैन रोकने के लिए

बहुत से लोग दो या दो से अधिक पैन कार्ड बनवा लेते लेकिन सरकार के नियम अनुसार एक ही व्यक्ति का एक ही पैन कार्ड होना चाहिए ऐसे में जो लिंक हुआ पैन कार्ड है उसे ही वैलिड माना जाता है चाहे एक व्यक्ति का दो या दो से अधिक पैन कार्ड हो



3️⃣. CBDT के नियम अनुसार
CBDT (Central Board of Direct Taxes) ने 2025 से पहले यह अनिवार्य कर दिया है कि सभी पैन कार्ड आधार से जुड़े होने चाहिए। तो ऐसे में अच्छा होगा कि पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक होने जरूरी चाहिए







आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक किन लोगों करना चाहिए

1️⃣ जो लोग (ITR) इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म भरते है उन लोगों को आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करना होता है |

2️⃣ जिनकी उम्र 18 साल से अधिक होती उनको पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करवाना होता है |

3️⃣ जो पैसे की अधिक लेनदेन करते हैं उन लोगों जैसे बैंक का लेन देन करने वाले, स्टॉक मार्केट और शेयर मार्केट का उपयोग करने वाले

4️⃣ 2023 से अब तक जिनके पास पैन कार्ड है उन सभी को आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करना जरूरी है

आधार कार्ड और पैन कार्ड किन लोगों को लिंक करना जरूरी नहीं है

1️⃣ NRI (Non-Resident Indians)NRI यह वह लोग होते हैं जो भारत के है लेकिन विदेश में रहते हैं और भारत में टैक्स नहीं भरते हैं इन लोगों को पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करना जरूरी नहीं होता है

2️⃣ विदेशी नागरिक (Foreign Citizens) Foreign Citizens यह वह लोग होते जो भारत के नागरिक नहीं होते यह विदेशी लोग होते हैं लेकिन इनका भी अगर पैन कार्ड होता है तो इनको भी पैन कार्ड लिंक करवाने की जरूरत नहीं है

3️⃣ जिनकी उम्र 80 साल से अधिक हो (Super Senior Citizens) Super Senior Citizens यह वह लोग होते हैं जिनकी उम्र 80 साल से अधिक हो चुकी हो(या जो 1 अप्रैल से 31 मार्च के बीच 80 साल के हो जाते हैं),
उन्हें पैन-आधार लिंक करने की जरूरत नहीं है।

4️⃣ छूट प्राप्त राज्य (Exempted States)Exempted States यह वह राज्य होते हैं जहां के लोगों को पैन कार्ड लिंक करना आवश्यक नहीं है जैसे 👉असम, मेघालय या जम्मू और कश्मीर है

मोबाइल से पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक है या नहीं पता करे

आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करने से पहले यह जाने की आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड पहले से ही लिंक तो नहीं है

आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक है या नहीं यह जानने के लिए यह स्टेप अपनाए है 👉

1. ब्राउज़र या chrome खोलें

सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ब्राउज़र या chrome खोलें

2. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax department ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

क्रोम या ब्राउजर के सर्च बार में यह सर्च करे 👉 www.incometax.gov.in

3 .Link Aadhaar status

आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक स्क्रिनसॉट

जब आप सर्च बार में www.incometax.gov.in सर्च करोगे तब आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे होम पेज पर आपको Link Aadhaar status का ऑप्शन मिलेगा उसे क्लिक करें

4. जानकारी भरे 👉

क्लिक करने के बाद यह जानकारी भरे

  • PAN 👉 पैन वाले ऑप्शन पर पैन संख्या डाल।
  • Aadhaar 👉 आधार वाले ऑप्शन पर आधार संख्या डालें

5. स्क्रीन मैसेज

जानकारी भरने के बाद view link aadhar status पर क्लिक करें अगर आपके स्क्रीन मैसेज पर यह लिखा आए तो आपका पैन आधार कार्ड से लिंक है 👉 ” Your PAN ANXXXXXXXBC is already inked to given Aadhaar 81хххххххx35

अगर स्क्रीन मैसेज मे कुछ इस तरह का मैसेज दिखाई दे तो आपका पैन आधार कार्ड से लिंक नहीं है 👉 ” PAN not linked with Aadhaar. Please click on Link aadhaar link to link your Aadhaar with PAN “

अगर पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं है तो चिंता मत कीजिए हम आपको ऑनलाइन आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करने का तरीका बताएंगे

ऑनलाइन द्वारा आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करने का तरीका (Step by Step)



आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करने के लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की ज़रूरत नहीं है। सिर्फ आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

हम आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करने का 100 % रियल तरीका बताएंगे



तरीका 1: इनकम टैक्स वेबसाइट से आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करे

जैसे अपने ऊपर प्रक्रिया के साथ देखा की आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक है या नहीं कैसे चेक करें उसी प्रक्रिया के साथ हम आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करना सीखेंगे 👉

जैसे ही 👉

  • अपने Chrome या ब्राउज़र खोले (open ) 🔜
  • इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • Link Aadhaar status” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अपनी जानकारी भरे 👉 जैसे पैन नंबर और आधार कार्ड नंबर जानकारी भरने के बाद View Link Aadhaar Status पर क्लिक करें

स्क्रीन मैसेज 👉

View Link Aadhaar Status पर क्लिक करने अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो कुछ इस तरह का मैसेज दिखाई देगा 👉 ” PAN not linked with Aadhaar. Please click on Link aadhaar link to link your Aadhaar with PAN “

स्क्रीन में जो मैसेज लिखा उस मैसेज पर जो नीले शब्दों में लिखा है ( Link aadhaar ) उसे क्लिक करें

जानकारी भरे 👉

Link aadhaar पर क्लिक करने के बाद फिर से आधार कार्ड और पैन नंबर डालें जानकारी भरने के बाद Validate वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

अगर स्क्रीन पर यह मैसेज दिखाई दे तो 👉”Payment Details not found for this PAN ” तो आपको Continue To Pay Through E-Pay Tax वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के पेमेंट की प्रक्रिया कर पेमेंट करना होगा

आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक स्क्रिनसॉट

स्क्रीनशॉट 1 👉

पहली जो स्क्रीनशॉट दिखाई दे रही है e-Pay Tax उस इमेज में जो PAN/TAN वाला ऑप्शन है वहां पैन नंबर डाले confirm PAN/TAN वाले ऑप्शन पर फिर से अपना पैन नंबर डाले Enter Mobile Number for OTP verification पर अपना मोबाइल नंबर डाले और continue बटन पर क्लिक करें

स्क्रीनशॉट 2 👉

countinue बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही
आपके मोबाइल पर OTP आएगा, उसे डालें और फिर continue बटन पर क्लिक करें।

स्क्रीनशॉट 3 👉

continue बटन पर क्लिक करते ही जैसे स्क्रीनशॉट 3 में जो इमेज दिख रही है उसी प्रकार आप के मोबाइल पर भी स्क्रीन दिखाई देगी जिसका मतलब है कि आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो चुका है मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाने पर continue बटन पर क्लिक करें

स्क्रीनशॉट 4 👉

मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाने पर और continue बटन पर क्लिक करने पर स्क्रीनशॉट 4 में जो इमेज दिखाई दे रही है उसी प्रकार जब आप continue पर क्लिक करते हो तो आपकी मोबाइल स्क्रिन में भी कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी जहां से आप income tax वाले ऑप्शन को चुने और proceed बटन पर क्लिक करें

आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक स्क्रिनसॉट

जैसा आपने स्क्रिनसॉट 1 से 4 तक किया वैसे ही स्क्रीनशॉट 5 से लेकर 8 तक कीजिए


स्क्रीनशॉट 5

स्क्रीनशॉट 4 में जब आप proceed बटन पर क्लिक करते हो तो स्क्रीनशॉट 5 में जो इमेज दिखाई दे रही उसी तरह आपकी मोबाइल स्क्रीन या कंप्यूटर स्क्रीन में दिखाई देगा आपको बताना है कि आप किस तरह का पेमेंट कर रहे हो यानी किस लिए पेमेंट कर रहे हो

Assessment Year वाले ऑप्शन पर Assessment Year चुनें Assessment Year का मतलब एक है कि जो साल चल रहा है उसका अगले साल से Assessment Year कहा जाता है

यह साल जो चल रहा है 2025- 26 तो Assessment Year 👉 2026- 27 होगा

Assessment Year वाले ऑप्शन पर 2026- 27 चुने अगर 2026- 27 नही बता रहा है तो 2027- 28 👈 और हां यह ऑप्शन तभी चुने जब 2026- 27 नही बता रहा हो


👉 Type of Payment वाले ऑप्शन में Other Receipts (500) चुनें।
👉 Sub-type of Payment वाले ऑप्शन में Fee for delay in linking PAN with Aadhaar सेलेक्ट करें। यह ऑप्शन इसलिए चुने जो आप फीस दे रहे वह फीस पैन कार्ड से आधार लिंक करने के लिए दे रहे हो

✔ फिर से Continue पर क्लिक करें।

स्क्रीनशॉट 6

जब आप Continue पर क्लिक करते हो स्क्रीनशॉट 6 ओपन होगा यहां पर सभी चीजों का कैलकुलेट करके आपको कितना पेमेंट करना है वह बताया जाएगा आमतौर पर यह ₹1000 रहता है

✔ फिर से Continue पर क्लिक करें।


स्क्रीनशॉट 7

यहां पर Payment Mode Select करें

अब बारी है यह चुनने की कि आप पेमेंट कैसे करना चाहते हैं।

👉 यहाँ आपको कई ऑप्शन मिलेंगे – Net Banking, Debit Card, Pay at Bank Counter, RTGS/NEFT और Payment Gateway (UPI और Credit Card)।
👉 आसान तरीका है Payment Gateway (UPI/Credit Card), क्योंकि इसमें आप तुरंत पेमेंट कर सकते हैं।

✔ अपनी सुविधा अनुसार एक विकल्प चुनें और आगे बढ़ें।

स्क्रीनशॉट 8


Payment Successful 🎉

जैसे ही आप पेमेंट कर देंगे, आपको स्क्रीन पर ग्रीन मैसेज मिलेगा –

✅ “The Challan Payment is successful

👉 अब आप Download बटन दबाकर रसीद अपने पास सेव कर सकते हैं।

💡 Tip: हमेशा रिसीट डाउनलोड करके सुरक्षित रखें। यह भविष्य में प्रूफ के तौर पर काम आएगी।


 आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक स्क्रिनसॉट

रिटर्न प्रक्रिया

रसीद डाउनलोड करने के 25- 30 बाद फिर से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वेबसाइट के होम पेज पर जाए Link Aadhar वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

स्क्रीनशॉट 9

स्क्रीनशॉट 9 में जो भी डीटेल है उन्हे भरे

जैसे 👉 पैन नंबर और आधार नंबर जानकारी भरने के बाद Validate वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

फिर आपको स्क्रीन पर कुछ जानकारी दिखाई देगी वहां continue बटन पर क्लिक करें

स्क्रीनशॉट 10

स्क्रीनशॉट 10 में 👉

  • अपना Aadhaar नंबर सही डालें।
  • Name as per Aadhaar में वही नाम डालें जो Aadhaar पर है।
  • मोबाइल नंबर डालें। मोबाइल नंबर वही डाले जो आधार कार्ड से लिंक हो
  • अगर Aadhaar में सिर्फ साल लिखा है तो पहला बॉक्स टिक करें, नहीं तो खाली छोड़ें।
  • दूसरा बॉक्स (“I agree to validate…”) जरूर टिक करें।
  • अब Link Aadhaar बटन क्लिक करें।

स्क्रीनशॉट 11

जब आप Link Aadhaar बटन क्लिक करोगे तो स्क्रीनशॉट 10 में अपने जो मोबाइल नंबर डाला था उस मोबाइल नंबर पर OTP आएगा OTP डाले और Validate वाले ऑप्शन पर क्लिक

स्क्रीनशॉट 12

जब आप Validate वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो स्क्रीनशॉट 12 में जो इमेज है कुछ उस तरह ही आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा

जिसका मतलब है कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हो चुका है

कुछ समय बाद आप Link Aadhaar status वाले ऑप्शन पर चेक कर सकते हो कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हुआ है या नही



Q1. क्या बिना फीस दिए आधार-पैन लिंक हो सकता है?

👉 अगर आपने समय सीमा से पहले लिंक कर लिया है, तो कोई फीस नहीं लगेगी। देर से करने पर ₹1000 लग सकता है।

Q2. अगर नाम या जन्मतिथि में अंतर है तो क्या करें?

👉 पहले आधार या पैन में से किसी एक को अपडेट करें, फिर लिंक करें।

Q3. क्या ऑफलाइन भी लिंक कर सकते हैं?

👉 हाँ, आप नज़दीकी PAN Service Center या Aadhaar Seva Kendra पर जाकर भी करा सकते हैं।

Q4. लिंक हो गया या नहीं, कैसे चेक करें?

👉 इनकम टैक्स वेबसाइट पर जाकर “Link Aadhaar Status” में चेक कर सकते हैं।

अगर पोस्ट अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों 🫂 के साथ शेयर करें शायद उनके काम आ जाए

🤗 पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद 🤗

Share post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *