ब्लॉगिंग क्या है? मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें । 2025 में ?

📱 ब्लॉगिंग क्या है और मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे आरंभ करें? (2025 की गाइड) स्टेप बाय स्टेप 👇

🔰 प्रस्तावना

  • डिजिटल युग में, हर कोई अपनी राय साझा करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है। ब्लॉगिंग ऐसा माध्यम है, जहां कोई भी अपनी सोच, जानकारी, अनुभव या कला को इंटरनेट पर लिखकर लाखों लोगों तक पहुंचा सकता है। खास बात यह है कि अब आपको ब्लॉगिंग के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता नहीं है; सिर्फ मोबाइल से भी यह संभव है।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे मोबाइल से ब्लागिंग कैसे शुरू कर सकते है। और ब्लॉगिंग से किस प्रकार पैसा कमाया जाए?


ब्लॉगिंग क्या है

blogging kya hai

ब्लॉगिंग का मतलब इंटरनेट पर किसी विषय (Topic) पर जानकारी, विचार या अपना अनुभव लिखना और उसे वेबसाइट के ज़रिए लोगों तक पहुँचाना।

  • जिस भी वेबसाइट पर आर्टिकल या लेख लिखे जाते है उसे ब्लॉग कहते है
  • और जो व्यक्ति ब्लॉग यानी कि एक आर्टिकल लिखता है उसे ब्लॉगर कहते है ।

ब्लॉगिंग कई विषय (Topic) पर लिखे जाते है जैसे 👉

(शिक्षा - education ) (स्वास्थ - health) (खबर - news ) ( पोशाक - fashion) ( तकनीक - technology) आदि।

मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको एक अपनी वेबसाइट और वर्डप्रेस जैसा टूल चाहिए | बिना वेबसाइट के ब्लॉग नहीं लिखे जाते है। वेबसाइट बनाने के लिए हमने एक आर्टिकल लिखा है जिसमें 0 से बताया गया है कि मोबाइल से बिना कोडिंग के वेबसाइट कैसे बनाएं। और हां यह संभव है। कि आज के इस डिजिटल युग मे मोबाइल से बिना कोडिंग के वेबसाइट बनाई जा सकता है।

उस पोस्ट का लिंक यह रहा।👇 मोबाइल से 2025 में बिना कोड लिखे बनाए अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट 👈 इस लिंक को आप पोस्ट पढ़ने के बाद देख सकते हो । अगर आप को वेबसाइट बनाने के बारे में कुछ भी नहीं आता है । तो कोई बात नहीं हमने हमारी इस पोस्ट मै पूर्ण तरीके से बताया है कि बिना एक भी कोड लिखे अपने मोबाइल से इस डिजिटल दुनिया में आप भी अपनी खुद की बेवसाइट तैयार कर सकते हो। और ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हो |

वेबसाइट बनाने की विधि

वैसे तो हमने वेबसाइट बनाने की पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में बता दी है 👉 मोबाइल से 2025 में बिना कोड लिखे बनाए अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट लेकिन वेबसाइट से रिलेटेड कुछ और बेहतर जानकारी हम बता दें जैसे 👉

ब्लॉगिंग का उद्देश्य

सबसे पहले आपको तय करना होगा आपकी ब्लॉगिंग किस बारे में होगी मतलब ब्लॉगिंग में किस विषय (topic) पर आर्टिकल लिखना है। क्युकी मंजिल पता होगा तो रास्ते आपने आप बन जाएंगे तो सबसे पहले अपना टॉपिक चुने जिस बारे मे आप दुनिया को अपनी वेबसाइट के माध्यम बताओगे।

डोमेन नेम चूने

डोमेन नेम क्या है यह सबसे पहले समझें डोमेन नेम आपकी वेबसाइट का नाम है जैसे 👉 newerathupdate.com , google.com

  • अगर आपकी वेबसाइट पूरे वर्ल्ड के लिए बनानी है मतलब आप जो ब्लॉग अपनी वेबसाइट में लिखोगे वह दुनिया को बताना चाहते हो तो .com चुने
  • लेकिन अगर वेबसाइट (इंडिया) अपनी कंट्री, देश में चलाना या दिखाना चाहते हो तो .in चुने

डोमेन नेम ज्यादा लंबा ना हो , और डोमेन नेम ऐसा होना चाहिए जो ब्रांड की तरह लगे ना केवल एक शब्द की तरह , और आसान जो लोग आसनी से सर्च कर सके।जैसे 👉 newerathupdate.com

डोमेन नाम कैसे चेक करें?

पहले चेक कर ले की जो डोमेन नेम आप चुन रहे या बना रहे हो वैसा डोमेन नेम किसी और का नही हो| चेक करने के लिए आप ये तरीका चुन सकते हो 👉

होस्टिंगर की इस लिंक पर जाए 👉https://www.hostinger.in/domain-checker लिंक ओपन होने के बाद आपने जो डोमेन नेम बनाया है उसे सर्च बॉक्स में टाइप करें और sarch बटन पर क्लिक करें |।

नतीजा देखे 👉 अब आप को दिखाई देगा

  • ✅ अगर डोमेन Available है → मतलब आप खरीद सकते हैं।
  • ❌ अगर Taken है → मतलब किसी और के पास पहले से रजिस्टर्ड है तो आप इसे नही खरीद सकते हो।

वैसे डोमेन नेम खरीदने की विधि हमने इस आर्टिकल में बता दिया है मोबाइल से 2025 में बिना कोड लिखे बनाए अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप देख सकते हो।


होस्टिंग खरीदे

होस्टिंग क्या है

होस्टिंग (Web Hosting) वह जगह होती है जहाँ आपकी वेबसाइट की सारी फाइलें, इमेज, वीडियो, टेक्स्ट और डेटा इंटरनेट पर स्टोर होती हैं।

जैसे आपके मोबाइल में फोटो और फाइलें फोन की मेमोरी में रहती हैं,वैसे ही वेबसाइट की सारी फाइलें होस्टिंग सर्वर में रहती हैं। जब कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट का नाम (जैसे- newerathupdate.com) टाइप करता है-
तो वही वेबसाइट होस्टिंग सर्वर पर दिखाई देती है।


होस्टिंग को कुछ इस तरह समझे 👉

मन लीजिए आपका एक घर है जो की वेबसाइट है और उसका घर का पता डोमेन नेम है जैसे 👉 newerathupdate.com और उस घर की अपनी एक जगह या जमीन है जहां घर बना है। और उस जगह को ही होस्टिंग कहा जाता है | और जैसे कि बिना जगह के घर बनाना मुश्किल हैं। वैसे ही बिना होस्टिंग के वेबसाइट बनाना मुश्किल |।

होस्टिंग कहा से खरीदें

होस्टिंग खरीदने के लिए आप hostinger या GoDaddy से खरीद सकते हो आप hostinger पर डोमेन नेम और होस्टिंग एक साथ खरीद सकते डोमेन नेम और होस्टिंग एक साथ खरीदने की विधि हमने हमारे इस आर्टिकल में बताया है की आप मोबाइल से डोमेन नेम और होस्टिंग खरीद सकते हो 👉 मोबाइल से 2025 में बिना कोड लिखे बनाए अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट

वेबसाइट एडिटर टूल चुने

डोमेन नेम और होस्टिंग चुनने के बाद अब बारी है वेबसाइट एडिटर टूल चुनने की वेबसाइट एडिटर टूल है। वही टूल है जिसके द्वारा आप बिना कोड लिखे वेबसाइट डिजाइन कर सकते हो और आर्टिकल आसानी से लिख सकते हो। वेबसाइट एडिटर टूल कई तरह के होते है जैसे – WordPress, wix वेबसाइट एडिटर टूल का उपयोग आप कैसे कर सकते हो यह सब भी हमने हमारे इस आर्टिकल में बताया है👉 मोबाइल से 2025 में बिना कोड लिखे बनाए अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट |

थीम चुने

थीम चुनते हुए मोबाइल स्क्रीनशॉट ब्लॉगिंग

थीम क्या होती है –

वेबसाइट एडिटर टूल चुनने के बाद अब बारी है थीम चुनने की लेकिन उससे पहले समझे थीम क्या होती है थीम आपकी वेबसाइट का “ड्रेस” या “लुक” होती है।
इससे तय होता है कि आपकी वेबसाइट कैसी दिखेगी।
यानी कलर, लेआउट, हेडर, फॉन्ट, मेनू और हर पेज का डिज़ाइन कैसा होगा। थीम को कैसे चुने यह भी हमने हमारे इस आर्टिकल में बताया है 👉 मोबाइल से 2025 में बिना कोड लिखे बनाए अपनी प्रोफेशनल वेबसाइट |

जरूरी पेज बनाएं

जरूरी पेज क्या होते हैं?

जरूरी पेज बनाने से पहले ये समझे की जरूरी पेज क्या होते हैं ? ये वो मुख्य पेज (Main Pages) हैं जो हर वेबसाइट पर होते हैं — ताकि विज़िटर और Google दोनों समझ सकें कि वेबसाइट भरोसेमंद है और उसके पीछे कौन व्यक्ति है।


ज़रूरी पेजों की लिस्ट और उनका काम:

  • Home Page (होम पेज) – यह आपकी और हर वेबसाइट का मुख्य पेज होता है। इसमें आपकी वेबसाइट के बारे में बताया जाता है — आप क्या करते हैं, कौन-से टॉपिक पर आर्टिकल लिखते हैं

जैसे 👉

Welcome to newerathupdate.com — यहां आपको personal finance, online earning और Business & investment की Latest Updates मिलेंगी।
  • About Us Page (अबाउट अस पेज)- यह बताता है कि आप कौन हैं, आपकी वेबसाइट का उद्देश्य क्या है, और आप किस तरह की जानकारी शेयर करते हैं। इससे यूज़र को भरोसा होता है कि वेबसाइट के पीछे असली लोग हैं।
जैसा 👉
“हमारा मिशन है लोगों को Faince और Business & investment की सही जानकारी देना।

  • Contact Us Page (कॉन्टैक्ट अस पेज) – इस पेज पर आप अपना फोन नंबर ईमेल या सोशल मीडिया लिंक देते हैं ताकि विज़िटर आपसे संपर्क कर सकें।
जैसे 👉
अगर आपको किसी पोस्ट या वेबसाइट से जुड़ा सवाल है, तो हमें इस ईमेल से संपर्क करें 👉contact@newerathupdate.com
  • Privacy Policy (प्राइवेसी पॉलिसी)- इस पेज में बताया जाता है कि आप यानी वेबसाइट के मालिक विजिटर का डाटा कैसे इस्तेमाल करते हैं।
  • जैसे कुछ उदाहरण 👉 Cookies, Analytics, Ads का इस्तेमाल अगर आप अपनी वेबसाइट पर करते हो तो आपको इस पेज द्वारा बताना होगा यूजर्स को की आप Cookies, Analytics, Ads का उपयोग करते हो।

Google AdSense के लिए यह पेज जरूरी होता है।

  • Disclaimer Page (डिस्क्लेमर पेज)- यह पेज में आपको बताना है कि आपकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी का उपयोग कैसे किया जा सकता है और आप उसकी ज़िम्मेदारी कहाँ तक लेते हैं।

इससे कानूनी सुरक्षा मिलती है।


  • Terms and Conditions (नियम व शर्तें)- यह पेज में आपको बताना है कि आपकी वेबसाइट का कौन-सा उपयोग वैध है और कौन-सा नहीं। इससे आप अपने कंटेंट और विज़िटर दोनों की सुरक्षा कर पाते हैं।

✅ कुछ जरूरी पेज। ये पेज क्यों जरूरी हैं:

यूज़र को बेहतर अनुभव मिलता है – इन पेजों से विज़िटर को आसानी से पता चलता है। कि वेबसाइट कौन चला रहा है, डेटा कैसे इस्तेमाल हो रहा है, और अगर ज़रूरत पड़े तो कैसे संपर्क करें।

AdSense के लिए जरूरी हैं – अगर तुम अपनी वेबसाइट पर Google Ads लगाना चाहते हो, तो ये पेज दिखाते हैं कि तुम्हारी साइट असली है, स्पैम नहीं।

लोगों का भरोसा बढ़ाते हैं – जब कोई विज़िटर ये पेज देखता है, तो उसे यकीन होता है कि ये वेबसाइट भरोसेमंद है ।

कानूनी सुरक्षा देते हैं – अगर कोई तुम्हारी साइट की जानकारी का गलत इस्तेमाल करे, तो इन पेजों से तुम्हें लीगल सेफ्टी मिलती है।

ज़रूरी Plugins इंस्टॉल करो

प्लगइन आपकी वेबसाइट में फीचर्स जोड़ते हैं।

ज़रूरी Plugins:

Rank Math SEO Optimization
Complianz Cookie Consent + Privacy
Site Kit by Google Analytics + AdSense
WP Super Cache Speed Optimization
Elementor Design & Page Builder

अब बारी अति है आर्टिकल लिखने की

आर्टिकल लिखे –

सब कुछ कार्य करने के बाद अब है आर्टिकल लिखने की बारी है ।आर्टिकल कुछ इस तरह का लिखा होना चाहिए –

आर्टिकल कैसे लिखा जाता है

आर्टिकल ऐसा होना चाहिए जो यूजर्स के काम आए यूजर्स कहे हां यही तो मैं ढूंढ रहा था। जैसे 👉 अगर आपका आर्टिकल होस्टिंग क्या है। तो बिल्कुल उस आर्टिकल में इसी के बारे में लिखा होना चाहिए। और दूसरा कोई टॉपिक नहीं होना चाहिए।

  • आर्टिकल ऐसा लिखा होना चाहिए। जैसे आप अपने दोस्त को समझा रहे हो बिल्कुल फ्रेंडली टाइप पे । आर्टिकल में छोटे शब्द का उपयोग हो और आसान शब्दों का उपयोग हो आसान शब्द का मतलब जो शब्द पढ़ने में सरल हो
  • अपने आर्टिकल और अपने टाइटल में डिस्क्रिप्शन और फोकस कीबोर्ड जरूर जोड़ें आर्टिकल में हेडिंग और बुल्ट पॉइंट का उपयोग करे
  • अपने आर्टिकल में सही जानकारी दे और पूरी जानकारी दें।
  • अपने आर्टिकल में इमेज और स्क्रीनशॉट का जरूर उपयोग करें। जिससे यूजर्स को आसानी हो।
  • आर्टिकल कम से कम 800 से 1200 शब्द में होना चाहिए। ज्यादा लंबा शब्द का आर्टिकल तभी लिखे जब जानकारी सच में ज्यादा हो फालतू शब्द लिखकर यूजर्स का कीमती समय नष्ट ना करें ।

मेन टॉपिक ब्लॉगिंग से कमाई कैसे करें –

सब कुछ करने के बाद अब बारी है। की ब्लॉगिंग से कमाई कैसे होती है। ब्लॉगिंग से कमाई आपकी वेबसाइट में आ रहे ट्रैफिक से होती है।

🪙 Google AdSense (सबसे पॉपुलर तरीका)

जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आता है। ट्रैफिक से हमारा मतलब है कि यजर्स आते है अगर आपको Google AdSense की तरफ से अप्रूवल मिल जाता है तो Google AdSense आपकी वेबसाइट पर ऐड लगाएगा यूज़र जब उन Ads पर क्लिक करता है, तो आपको पैसे मिलते हैं।

इसे Pay Per Click (PPC) कहा जाता है।

जैसे 👉
अगर आपकी साइट पर रोज़ 1000 विज़िटर आते हैं और 2–3% लोग Ads पर क्लिक करते हैं,।
तो आप ₹100–₹1000 तक रोज़ कमा सकते हैं जितना अच्छा आपका टॉपिक होगा उतनी ही अच्छी आपकी कमाई होगी।

Google AdSense se अप्रूवल कैसे मिलेगा। चलिए जानते हैं।

अपनी वेबसाइट को Google AdSense से link 🔗 करें

  • सबसे पहले google ऐप ओपन करें।
  • और सर्च करें –Google AdSense और (स्क्रीनशॉट) में दिखाई गई वेबसाइट पर क्लिक करें।

  • वेबसाइट ओपन करने के बाद लॉगिन करने का ऑप्शन मिलेगा । अपनी जीमेल 🆔 के द्वारा । (लॉगिंग करें) (स्क्रीनशॉट एक देखें)
  • फिर आपको दिखाई देगा कुछ ऐसा जो ( स्क्रीनशॉट दो में दिखाया गया है) आपकी (साइट) वेबसाइट का- नाम (URL), AdSense से अधिक लाभ प्राप्त करें- ,आपका भुगतान देश/क्षेत्र, हमारे नियम और शर्तें ।
  • उदाहरण
  • आपकी साइट – जैस (https://newerathupdate.com)
  • AdSense से अधिक लाभ प्राप्त करें- AdSense से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए (हाँ, मुझे अनु‌कूलित सहायता और प्रदर्शन सुझाव भेजे) पर ✔️ करे।
  • आपका भुगतान देश/क्षेत्र- अपना भुगतान देश/क्षेत्र- चुने।
  • हमारे नियम और शर्तें- नियम और शर्ते पढ़ने के बाद ✔️ कर दें (मैने समझौते को पढ़ लिया है और स्वीकार करता हैl) अगर आप संतुष्ट हो।

इसके बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेगे। जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

We've got your info, Ads settings confirmed,Connect your site to AdSense।
  • 1.We’ve got your info – अपनी जानकारी सबमिट करें। आप पहले ऑप्शन (Customer information) पर क्लिक करते है तो आपको आपकी डिटेल सबमिट करना होगा । जैसे-Account type,Name and address, City, Postal code,State,Phone number ये डीटेल डाल कर सबमिट करना है।
  • 2.Ads settings confirmed – एड सेटिंग।- इसके अंदर तुमको तीन सेटिंग देखने को मिलेगी। स्टेप बाय स्टेप Verify site ownership>Request review>Create a consent message for your sites
  • ScreenShot 1 – Verify Site Ownership (साइट ओनरशिप वेरीफाई करना)
    इस स्क्रीन पर आपसे यह पूछा जा रहा है कि आप अपनी वेबसाइट के मालिक हैं या नहीं।
    Site Kit आपकी साइट में AdSense कोड लगाएगा।
    स्टेप-बाय-स्टेप
    ✔️ CheckBox टिक करें –
    “I’ve allowed Site Kit by Google to place the AdSense code”
    इस पर टिक करने का मतलब है कि आप Site Kit को अनुमति दे रहे हैं कि वह आपकी वेबसाइट में AdSense का कोड खुद लगाए।
    ▶️ Next बटन दबाएं –
    इससे Google आपकी वेबसाइट पर AdSense कोड लगाने की अनुमति ले लेगा और साइट ओनरशिप की जाँच करेगा।
    बस! पहला स्टेप पूरा।

    ScreenShot 2 – Request Review (रिव्यू रिक्वेस्ट भेजना)
    इस स्क्रीन में आपकी साइट ओनरशिप वेरिफाई हो चुकी है और अब आपको Google AdSense टीम को साइट रिव्यू के लिए भेजना है।
    स्टेप-बाय-स्टेप
    नीचे दिए हुए सेक्शन में लिखा होगा —
    “Your site is linked with Site Kit by Google.”
    मतलब Site Kit आपकी साइट में AdSense कोड सही तरीके से लगा चुका है।
    अब नीचे Request Review नाम का बटन दिखता है।
    ▶️ Request Review पर क्लिक करें।
    इससे आपकी वेबसाइट Google AdSense को समीक्षा (review) के लिए भेज दी जाएगी।
    दूसरा स्टेप पूरा!

    ScreenShot 3 – Consent Message Setup (CMP सेट करना)
    यह स्टेप सिर्फ यूरोप/UK यूजर के लिए Consent Message के नियम को पूरा करने के लिए है।
    Google आपसे पूछ रहा है कि आप किस तरह का Consent Popup अपने साइट पर लगाना चाहते हैं।
    स्टेप-बाय-स्टेप ऑप्शन
    आपके सामने 3 ऑप्शन हैं:
    Option 1:
    👉 2 बटन वाला मैसेज
    (Consent + Manage options)
    यह सरल मैसेज है — beginner के लिए सही।
    Option 2:
    👉 3 बटन वाला मैसेज
    (Consent + Do not consent + Manage options)
    यह थोड़ा एडवांस सेटिंग है।
    Option 3:
    👉 Google-certified CMP का दूसरा टूल यूज़ करें
    (इसकी जरूरत नहीं, Simple रखो)

    Best Option: पहला ऑप्शन चुनें
    ✔️ आसान
    ✔️ Google CMP
    ✔️ Site Kit के साथ perfect काम करता है

    Final Step
    ▶️ Submit बटन दबा दें।
    अब Google आपकी साइट को Ads दिखाने के लिए तैयार करेगा और 1–7 दिनों में AdSense Review पूरा होगा।
  • 3.Connect your site to AdSense – अपनी वेबसाइट को adsense से कनेक्ट करें। 🔗

ये सब के बाद आपको कुछ ऐसा दिखेगा।👇

ऐसा इंटरफेस दिखने के बाद आपको अप्रूवल मिल जाएगा 7/21 दिनो में। ये मैसेज आपको अपनी gamil एप्लिकेशन पर दिखाई देगा। या आप  google adsense की वेबसाइट पर भी देख सकते हो। और आपकी वेबसाइट पर ऐड दिखने लग जाएंगे। और आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।

इसके बाद अच्छे से कोशिश करना होगा। और अच्छे आर्टिक लिखना होगा।

आज से अपनी Blogging Journey शुरू करो 🚀
याद रखो — शुरुआत छोटी हो सकती है, लेकिन मंज़िल बड़ी होगी!

अगर यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करो, ताकि वे भी ब्लॉगिंग से कमाई करना सीख सकें 💸

Share post

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *